मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनसभाएं आज

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में भिण्ड, अटेर एवं मेहगांव में होंगी जनसभाएं

भिण्ड, 12 नवम्बर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के तहत भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड एवं मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को 13 नवंबर को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 नवंबर को हेलीकॉप्टर द्वारा रौन में पहुंचेंगे और रिया उत्सव वाटिका के सामने एचपी पेट्रोल पंप के बगल से रौन में भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला (पूर्व विधायक) के समर्थन में दोपहर 2:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे एवं लाडली बहिनों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान करेंगे। वहीं फूफ में अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के समर्थन में कृषि उपज मण्डी प्रांगण फूफ में दोपहर 12:30 बजे, भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में दोपहर 3:30 बजे अहिंसा चौक खण्ड रोड पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।