भिण्ड से भाजपा नरेन्द्र सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए जनसंपर्क कर दिया आमंत्रण

भिण्ड, 12 नवम्बर। 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में दोपहर एक बजे 17 बटालियन एसएएफ परिसर भिण्ड में होने वाली सभा में पहुंचकर उनके भाषण सुनें।
भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने योगी आदित्यनाथ की जनसभा को प्रभावी बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान अनेक गांवों में भी पहुंचे और उन्होंने योगी की सभा में पहुंचने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया। उन्होंने 13 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा के लिए अहिंसा चौक खण्ड रोड पर जनता को आमंत्रित किया।
वहीं भाजप प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद संध्या राय, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया, चुनाव प्रबंधन समिति के जिला संयोजक केशव सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, राज्यमंत्री भदौरिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे, अशोक चौधरी, वीरेन्द्र सिंह राणा, संजीव कांकार, कृष्णकांत तोमर, मायाराम शर्मा एडवोकेट, विधानसभा संयोजक अमृतपाल सिंह बघेल एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा राजे, रविसेन जैन, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, अमित जैन, शेर पचौरी, श्याम सिंह राठौर, शिवप्रताप सिंह राजावत उर्फ सनी ने समस्त समाज को आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में योगी आदित्यनाथ की सभा में पहुंचकर सफल बनाएं।
भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह आज ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे जनसंपर्क
भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह 13 नवंबर को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे। वे नुक्कड सभा कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे पुराने किले के पीछे, शाम पांच बजेघर संसार वाली रोड, छह बजे नवादा मोहल्ला पार्क वार्ड क्र.दो, 6.30 बजे रानी का लाल, सात बजे धनवंतरी काम्प्लेक्स, 7.30 बजे रमसन्नी डेयरी के पास वार्ड क्र.16 में, रात्रि 8.30 बजे हाउसिंग कॉलोनी शहीद पार्क में, नौ बजे गल्र्स स्कूल वाली गली वार्ड क्र.18, 9.30 बजे निरंजन मैरिज गार्डन बाहर वाली रोड, 10 बजे विक्रमपुर में नुक्कड सभाओं को संबोधित करेंगे।