सामान्य प्रेक्षक ने लहार के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी

भिण्ड, 05 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कन्हूराज एच. बगाटे आईएएस ने लहार के ग्रामीण अंचल में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक कन्हूराज एच. बगाटे ने अचलपुरा, जैतपुरा मढी, दबरेहा जागीर, पर्रायंच मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान संबंधी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही संबंधित अधिकारियों, बीएलओ से मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।