लहार में एक क्विंटल 31 किलो पॉलीथिन जब्त
कलेक्टर की उपस्थिति में राजस्व, पुलिस एवं नपा टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
भिण्ड, 05 नवम्बर। कलेक्टर की उपस्थिति में भिण्ड जिले में पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है। रविवार को इसी तारतम्य में लहार तहसील में पर्यावरण संरक्षण के अधीन प्रतिबंधित पॉलिथिन का भण्डारण करने वालो के विरोध कर्रवाई की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्रवाई के दौरान सभी को निर्देश दिए कि शहर में पॉलिथीन का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा एवं कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सिगल यूज प्लास्टिग पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) प्रतिबंध लगा चुकी है। इसके उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सिगल यूज प्लास्टिक री-साइकिल नहीं होती। प्रतिबंधित श्रेणी की पॉलीथिन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा ने लहार के शहरी क्षेत्र में लोहिया चौक एवं पीली कोठी पर स्थित दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर 1.31 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की। यह कार्रवाई राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्रवाई अंतर्गत प्रशांत गुप्ता की दुकान से 88 किलो एवं टिंकू शिवहरे की दुकान से 43 किलो पॉलिथीन जब्त की गई।