घर-घर ये संदेश पहुंचाएं, चलो मिलके सबको जागरुक मतदाता बनाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरुकता दौड को दिखाई हरी झण्डी, दिलाई शपथ

भिण्ड, 05 नवम्बर। मतदाता जागरुकता के लिए सैकडों की संख्या में एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं नागरिकों ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया कि उंगली पर लगी स्याही बनेगी प्रजातंत्र की गवाही। रविवार को मतदाता जागरुकता के लिए भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र अटेर में चंबल नदी के किनारे मतदाता जागरुकता दौड का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, युवाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। जागरुक मतदाता होने के नाते यह भी उद्देश्य बनाया कि करेंगे वोट, कराएंगे वोट। मतदाता जागरुकता दौड का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी मनोज सरियाम, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित होकर सभी का उत्साह बढाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ आसपास के सभी नागरिकों को इसके लिए जागरुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवा स्वयं वोट करें और अपने परिवार, समाज तथा आस-पास के क्षेत्रों के मतदाताओं को भी वोट करने के लिए जागरुक करें। सबको जागरुक मतदाता बनाने के लिए घर-घर संदेश पहुंचाएं। अधिक से अधिक मतदाताओं को अपना वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनना है और लोकतंत्र को सफल बनाना है। उन्होंने उपस्थित सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ का वाचन कराया, जिसे सभी ने दोहराया।
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखण्डता सुनिश्चित करें। यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें। मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है। हम एक स्वतंत्र देश का नागरिक हैं। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर हम एक योग्य व्यक्ति को चुन सकते हैं और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकते हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और मताधिकार का प्रयोग करें। एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने एक साथ हाथ उठाकर कहा कि ‘युवाओं का जोश, 100 प्रतिशत होगा वोट’, हम वोट करेंगे, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में भागीदार बनेंगे। साथ ही सभी ने शपथ ली कि मतदान में भिण्ड को अव्वल जिला बनाएंगे।