खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने की कार्रवाई
भिण्ड, 03 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री के निर्देशन में न्यायालय द्वारा अधिरोपित जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले एवं मौके पर खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने वाले तीन प्रतिष्ठानों को सील बंद कर नमूना कार्रवाई की गई।
इस दौरान एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, तहसीलदार पवन चंदेलिया मौके पर पहुंचे, उनके साथ आरआई मुन्नालाल जमौरिया, पटवारी धर्मेन्द्र सिंह नरवरिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल के दल खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा श्रीकृष्ण चिलिंग सेंटर लावन मोड ग्वालियर रोड भिण्ड को जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर सील बंद किया गया। एम लक्ष्मी प्रालि लावन मोड ग्वालियर रोड भिण्ड को दूध का नमूना लिया एवं खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने पर दुकान को सील किया गया, पप्पन भाई मेवाती होटल नयापुरा, जामा मस्जिद के पास भिण्ड को जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर सील बंद किया। एमएस ट्रेडर्स नई आबादी भिण्ड पर पैकेज ड्रिंकिंग वाटर बिसलेरी का नमूना लिया गया। साथ ही पैकेज ड्रिंकिंग वाटर ब्राण्ड बिसलेरी के 100 कार्टून कुल 1200 बोतल जब्त की गई।