सघनता से चेकिंग करने के दिए निर्देश
भिण्ड, 03 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आलोक कुमार (आईपीएस) ने थाना कोतवाली एवं देहात का विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा शहर के जनता स्कूल मतदान केन्द्र का भ्रमण किया।
उन्होंने चौराहा भिण्ड में लगे चेकिंग नाका का जायजा लिया। साथ ही सघनता से चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौकिंग के दौरान महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धों तथा आम जनता के साथ शालीनता का व्यवहार करने के निर्देश दिए और बिना वजह किसी को भी परेशान नहीं करने के आदेश दिए है।