दुकान संचालक पर कार्रवाई की तैयारी, आदतन बताया गया आरोपी
भिण्ड, 03 नवम्बर। त्योहार के सीजन में मिलावटखोरों पर नकेल कसने जिला प्रशासन सख्त है। इसी क्रम में नकली दूध और मावा बनाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजकुमार खत्री को सूचना मिली कि गोहद में एक दुकान पर बडी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान बिक्री के लिए रखा हुआ है। जिस पर मौके पर छापा मारकर इसकी जब्ती की गई। बताया गया कि यहां दूध को गाढ़ा करने के लिए मेट्रोडेक्सटिन पाउडर बरामद हुआ। जिसकी 50 से अधिक बोरी जब्त की गई। इसके अलावा हाइड्रोजन परा ऑक्साइड केमिकल, दूध को मीठा करने के लिए लिक्विड ग्लूकोज की 10 बोतल, पोटाश पाउडर, लिक्विड डिटर्जेन्ट 10 बोतल, आरएम केमिकल और अन्य सामान भी पाया गया।
अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने बताया कि इस संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी कि केमिकल सामान से दूध बनाने का काम गोहद में हो रहा है। इसके लिए लगातार निगाह रखी जा रहा थी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ एडीएम खत्री ने गोहद चौराह स्टेशन रोड पर संचालित दुकान पर छापा मारा, तो यहां पर बडी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान जब्त हुआ है। इस दुकान का संचालक अवधेश शर्मा (कालू) बताया गया है। यह व्यक्ति दुकान किराए पर लेकर इस अवैध व्यापार को अंजाम दे रहा था। दुकान से दूध ले जाने के प्लास्टिक केन, फैट मशीन, पाइप और ऐसे ही अन्य सामान भी मिला है। जिसका उपयोग नकली दूध बनाने और उसको सप्लाई करने में किया जाता है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि अनुमानि है कि इस सामान से 10 टैंकर दूध बनाया जा सकता है। इसके साथ ही रसीद कट्टा भी मिला है। जिसमें दूध का व्यवसाय करने वाले लोगों को समान बेचने के प्रमाण भी मिले है। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिला भिण्ड में लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसा काम करने वाले के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह दुकान संचालक जनता और व्यवसायियों को जहर बनाने का सामान बेच रहे हैं। इससे कई लोग नकली दूध बनाकर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं। जिससे जनता के स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड रहा है। ऐसे लोगों विरोध कठोर कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। इसके साथ ही सभी समान को जब्त कर लिया गया है। जब्त सामान के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। दुकान को सील कर आरोपी दुकान संचालक अवधेश शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।