डेरियों से दूध की जांच हेतु लिए सेंपल

भिण्ड, 23 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ग्राम अकोडा स्थित बृजेश बघेल की डेयरी, ग्राम सुल्तान सिंह का पुरा स्थित अमन डेयरी एवं ग्राम ऊमरी स्थित ओम सांईराम मिल्क चिलिंग सेंटर पर नमूना कार्रवाई कर दूध, घी के पांच नमूने लिए गए। इसके साथ ही नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। कार्रवाई दल में रेखा सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड रीना बंसल उपस्थित रहे।

आईटीआई भिण्ड को बनाया स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल अध्यक्ष एवं सचिव को अवगत कराया है कि विधानसभा निर्वाचन हेतु ईव्हीएम प्रथम रेण्डमाईजेशन उपरांत स्थापित विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद के लिए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के लिए आईटीआई भिण्ड के कक्षों में स्थल चयन किया गया है। 17 नवंबर को मतदान के बाद आईटीआई परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीनों को रखा जाएगा। इसके बाद सभी पांच विधानसभाओं के लिए तीन दिसंबर को मतगणना भी इसी केन्द्र पर होगी।