व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न टीमों के कार्यों की समीक्षा की
नियमों के अंतर्गत निष्ठापूर्वक कार्य सम्पादन करने के दिए निर्देश
भिण्ड, 23 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा जिला भिण्ड की पांचों विधानसभाओं के चुनाव व्यय की निगरानी रखे जाने के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड, सहायक व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र समस्त जिला भिण्ड, समस्त एफएसटी एवं एसएसटी टीम मजिस्ट्रेट, समस्त अकाउटिंग टीम, एमसीएमसी टीम, नोडल अधिकारी सी विजिल टीम, नोडल अधिकारी सिंगल विण्डो टीम, नोडल अधिकारी व्यय लेखा, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सभी टीमें सतत रूप से संपर्क एवं समन्वय बनाए रखकर कार्य करें। नियमों के अंतर्गत निष्ठापूर्वक कार्य संपादन करें, किसी प्रकार की कोई भी समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं। सभी विधान सभाओं के प्रत्याशियों का प्रतिदिन का लेखा भी दिए जाने के निर्देश भी दिए गए। एमसीएमसी के द्वारा भी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के विज्ञापनों का भी लेखा संधारण किया जाए और पेड न्यूज पर लगातार निगाह रखी जाए और इसके संबंध में प्रतिदिन की रिपोर्ट भी भेजी जाए।