एसपी ने रौन एवं मिहोना थाने का औचक निरीक्षण

उप्र-मप्र नाके पर किया भ्रमण

भिण्ड, 23 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को निर्विघ्न व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतु रविवार को पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव ने रौन एवं मिहोना थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया एवं पुलिस को निर्विघ्न निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के संबंध में निर्देशित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने थाना प्रभारी रौन निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर एवं थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक राजेश सातनकर एवं थाना स्टाफ से संवेदनशील मतदान केन्द्रों, अपराध और अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल की तथा थाने में मौजूद मालखाना, आम्र्स एम्यूनेशन, बलवा ड्रिल सामग्री एवं टीयर गैस सेल, हवालात, कंप्यूटर कक्ष चैक किया। साथ ही ईनामी वारण्टी, स्थाई वारण्टी, गिरफ्तार वारण्टी, फरारी बदमाशों के रजिस्टर को चैक किया। थाना प्रभारी व स्टाफ को चुनाव संबंधी कार्रवाईयों हेतु दिशानिर्देश दिए तथा अच्छी कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरुस्कृत किया गया।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल, थाना प्रभारी रौन निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर और थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक राजेश सातनकर के साथ थाना रौन एवं मिहोना के क्षेत्रांतर्गत उप्र-मप्र अंतर्राज्जीय वार्डर नाक अंतियनपुरा-गोपालपुरा का भ्रमण किया। अंतर्राज्जीय नाका पर लगे एसएसटी, एफएसटी, नाका बल से चर्चा कर चैकिंग के संबंध में जानकारी का जायजा लिया और बल को आवश्यक दिशानिर्देश दिए एवं समस्त पुलिस बल को मेहनत एवं लगन से विधानसभा चुनाव कराने की समझाइश दी गई।