अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जिले में होटल भवन आरक्षित

भिण्ड, 22 अक्टूबर। मप्र विधानसभा निर्वाचन हेतु 17 नवंबर को मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी हेतु केन्द्रीय पुलिस बल की कंपनियां, पीटीएस के नव आरक्षक, होम गार्ड को जिले में आना है।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने चुनाव ड्यूटी हेतु केन्द्रीय पुलिस बल की कम्पनियों, पीटीएस के नव आरक्षक, होम गार्ड बल एवं जिला पुलिस बल तथा उनके अधिकारियों के ठहरने के लिए जिले के अनुभाग भिण्ड में अधिकारियों के लिए 10 एवं बल के लिए 23, अटेर में छह, मेहगांव में छह, गोहद में सात एवं लहार में 12 कुल 64 होटल, मांगलिक भवन, विश्राम गृह, विद्यालय, महाविद्यालय, धर्मशाला, मैरिज गार्डन, कॉलेज, छात्रावास को आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहित स्थल भवनों/ होटलों के उपयोग उपरांत किराए का भुगतान प्रावधानानुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा किया जाएगा। आरक्षित किए गए उर्पयुक्त होटल प्रबंधक, संचालक, प्रचार्य, अधीक्षक को सूचित किया गया है कि उक्त सेवाओं, सुविधाओं को उपयोग के लिए भवन और कमरे तैयार रखें, इनके उपयोग करने हेतु आवश्यकता होने पर पृथक से दो दिन पूर्व सूचित किया जाएगा।