लइजनिंग अधिकारियों एवं कार्मचारियों की ड्यूटी लगाई
भिण्ड, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
सामान्य प्रेक्षकों के लिए सर्किट हाउस आरक्षित कर दिए हैं। विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर के सामान्य प्रेक्षक के लिए सर्किट हाउस भिण्ड, विधानसभा क्षेत्र 10 भिण्ड के सामान्य प्रेक्षक के लिए सर्किट हाउस भिण्ड, विधानसभा क्षेत्र 11 लहार के समान्य प्रेक्षक के लिए सर्किट हाउस लहार, विधानसभा क्षेत्र 12 मेहगांव के सामान्य प्रेक्षक के लिय सर्किट हाउस भिण्ड एवं विधान सभा क्षेत्र 12 गोहद के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक के लिए सूर्या प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर आरक्षित किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले की विधान सभाओं के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षकों के साथ कार्य संपादित करने हेतु लाइजनिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर के लिए नियुक्त प्रेक्षक मोहम्मद रोशन (आईएएस 2015) समान्य प्रेक्षक के जिला विपरण अधिकारी भिण्ड अमित गुप्ता मोबाइल नं.9977710986 को लाइजनिंग अधिकारी बनाया गया है। निज सहायक सर्वेश वैद्य सहायक ग्रेड तीन शा. उमावि अकोडा, कंप्यूटर ऑपरेटर असफाक उद्दीन काजी जिला चिकित्सालय भिण्ड, पीसीओ महेन्द्र मीणा आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड, भृत्य एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 10-भिण्ड के लिए सामान्य प्रेक्षक असंग बाचुवा एओ (आईएएस-2003) के लाइजनिंग अधिकारी रामसुजान शर्मा मोबाइल नं.9131450904 उप संचालक कृषि भिण्ड को बनाय गया है। निज सहायक मुकेश हिण्डोलिया सहायक ग्रेड तीन जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश श्रीवास्तव मप्र ग्राविप्राई भिण्ड, पीएसओ रविन्द्र सिंह आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड एवं ऐसान वेग भृत्य अधीक्षक भू अभिलेख की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र 11 लहार, सामान्य प्रेक्षक कन्हऊराज एच. बगाते (आईएएस 2011) के लाइजनिंग अधिकारी डीके शर्मा सहायक यंत्री जनपद रौन मोबाइल नं.9827355894 बनाया गया है। निज सहायक निशांत प्रभाकर स्टेनो ग्राफर कृषि विज्ञान केन्द्र लहार, अनिल कुशवाह कंप्यूटर ऑपरेटर जनपद लहार, पीएसओ सुखवीर सिंह आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड, रामजीवन शर्मा भृत्य खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 12 मेहगांव सामान्य प्रेक्षक कृष्णा कुमार सिंह (आईएएस 2012) के लिए लाइजनिंग अधिकारी विपिन सोनकर संभागीय परियोजना यंत्री, पीडब्ल्यूडी भिण्ड मोबाइल नं.9926766268 को बनाया गया है। निज सहायक हरिसिंह कुशवाह सहायक ग्रेड तीन शामावि क्र.दो भिण्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड, पीएसओ मोहर सिंह आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड, भृत्य रामकिशन राठौर शामावि कन्या नं.दो भिण्ड की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र 13 गोहद सामान्य प्रेक्षक नवदीप शुक्ला (आईएएस 2013) के लाइजनिंग ऑफीसर अमित शर्मा जीएमडीआईसी मालनपुर मोबाइल नं.7697499700 को बनाया गया है। निज सहायक पूरन सिंह कौशल स्टेनो जल संसाधन संभाग गोहद, कंप्यूटर ऑपरेटर अपजोन अली नगर परिषद मालनपुर, पीएसओ धर्मराज शुक्ला आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड एवं भृत्य संजीव कुमार शा. उमावि मालनपुर की ड्यूटी लगाई गई है।