भिण्ड, 22 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि व्यय प्रेक्षक, विधानसभा निर्वाचन द्वारा जिला भिण्ड अंतर्गत स्थित संपूर्ण विधानसभाओं के चुनाव व्यय की निगरानी रखे जाने के संबंध में बैठक 23 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक भिण्ड, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय निगरानी टीम, जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड, सहायक व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र समस्त जिला भिण्ड, समस्त एफएसटी एवं एसएसटी टीम मजिस्ट्रेट, समस्त अकाउटिंग टीम, एमसीएमसी टीम, नोडल अधिकारी सी विजिल टीम, नोडल अधिकारी सिंगल विण्डो टीम, नोडल अधिकारी व्यय लेखा उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
राजनैतिक दलों की बैठक आज
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि व्यय प्रेक्षक, विधानसभा निर्वाचन द्वारा जिला भिण्ड अंतर्गत स्थित संपूर्ण विधानसभाओं में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव व्यय की निगरानी रखे जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक 23 अक्टूबर सोमवार को शाम चार बजे कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई है।