टिकट मिलने के बाद मन्दिरों में माथा टेका
भिण्ड, 21 अक्टूबर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेेस द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने शनिवार को सुबह 11 बजे से अपना प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले इटावा रोड स्थित शैल रॉयल गार्डन से बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और फिर पैदल घूमते हुए शहरभर के मन्दिरों पर माथा टेका।
राकेश चौधरी ने बाबा वनखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद पहली बार बयान देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा साफ स्वच्छ और ईमानदार राजनीति की है और कभी ऊंच नीच और द्वेष भावना अथवा बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान अपने कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाए और सैनिक स्कूल एवं मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से दूर ले जाने पर भाजपा नेताओं को आढे हाथों लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी देसाई ने पूजा अर्चना कर किया चुनाव प्रचार का शुभारंभ
जिले के आरक्षित गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने टिकिट घोषित होने के बाद सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम मन्दिर पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज की चरण वंदना कर उनसे आशीर्वाद लिया। उसके बाद अपने पैतृक गांव रतवा में कुल देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर गांव में हो रही श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए। कांग्रेस प्रत्याशी देसाई ने मौ नगर में मतदाताओं से जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया।