भाजपा ने मेहगांव से शुक्ला एवं भिण्ड से नरेन्द्र सिंह को बनाया प्रत्याशी

मेहगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बांटी मिठाई

भिण्ड, 21 अक्टूबर। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों की सूची में मेहगांव से राकेश शुक्ला एवं भिण्ड से नरेन्द्र सिंह कुशवाह को भारतीय जानता पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों का ग्वालियर मुरैना तिराहे पर एकत्रित होकर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी के साथ ढोल नगाढो के साथ खुशी का जश्न मनाया।