नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्रों ने बताए नशाखोरी के कारण, दुष्परिणाम एवं बचाव के उपाय
भिण्ड, 07 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती दो अक्टूबर से लेकर आठ अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह के तहत समाज में चेतना का निर्माण करने के लिए नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में उपस्थित छात्रों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने जीवन पर्यन्त मद्यपान न करने का संकल्प लिया तथा किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ ली। इस दौरान छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत कर समाज में बढते नशे की लत को दर्शाते हुए नशाखोरी के कारण और दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि नशा सर्वनाश की जड है। यह समाज और राष्ट्र को खोखला कर रहा है। सबसे दुखद बात ये है कि आज की युवा पीढी बुरी तरह नशे के चंगुल में फंसती जा रही है। हमें नशे की रोकथाम के लिए जनजागृति अभियान चलाकर इसके खिलाफ जन मानस के मस्तिष्क में चेतना का निर्माण करना होगा।
मद्य निषेध का संकल्प रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने दिलाया। नुक्कड नाटक में अंशिका मिश्रा, अनुरुद्ध राठौर, आकांक्षा दुवे, श्वेता सिंह, आयुष वर्मा, सुमित पवैया, कुलदीप, ऋतिक और सोनू बघेल ने रोल प्ले किया। इस अवसर पर सतेन्द्र सिंह भदौरिया, धर्मेन्द्र दीक्षित, प्रीति व्यास, राजेन्द्र सिंह तोमर, सोनी भदौरिया, घनश्याम राठौर, कमलेश कुशवाह, एसके जैन, राघवेन्द्र शर्मा, यतीन्द्र शर्मा, मनोज कुशवाह, मधु शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र बघेल सहित चार सैकडा से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।