जन शिक्षण संस्थान भिण्ड ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शौचालयों की सफाई की
भिण्ड, 07 अक्टूबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा सार्वजनिक शौचालयो को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें संस्थान के कर्मचारियों के अलावा बडी संख्या में परिसर में मौजूद शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने भाग लिया।
जनशिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं स्वच्छ शोचालयों के बारे में बताया कि किस तरह अपने आस-पास गंदगी से किस प्रकार से मनुष्य रोग ग्रस्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि शौचालय न केवल प्रदूषण और बीमारियों से बचने के लिए जरूरी हैं, बल्कि एक साफ-सुथरे सामुदायिक पर्यावरण के लिए भी जरूरी है। शौचालय ही वो स्थान है जहां मानव मल का एक ही स्थान पर निपटान संभव है। जिससे पर्यावरण साफ-सुथरा सुरक्षित रखा जा सकता है। आपका शौचालय बैक्टीरिया एकत्र कर सकता है। टॉयलेट फ्लश आपके बाथरूम की हवा में छह घण्टे तक ई. कोली बैक्टीरिया भेज सकता है। अपने शौचालय को साफ रखना अपने परिवार को बैक्टीरिया से सुरक्षित रखने का एक अच्छा तरीका है। हमारे देश को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार ने एक नई योजना निकाली है, जिसका नाम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ रखा गया है। इस अभियान के तहत सभी देशवासियों को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा एवं सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर संतोष कुमार गुर्जर, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, स्थानीय समाजसेवी, 80 शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने भाग लिया।