भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि

निराश्रितों स्वल्पाहार वितरण कर किया पौधारोपण

भिण्ड, 30 सितम्बर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन पर कै. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भाजपा नेताओं ने निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धजनों को स्वल्पाहार वितरण किया एवं माधवराव सिंधिया की याद में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना इटावा रेल लाइन, केन्द्रीय विद्यालय, आईटीआई जैसे अन्य कई विकास की योजना हमारे जिले को दीं और वे किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर थे। उन्होंने शहर और ग्वालियर चंबल अंचल के विकास के लिए बहुत काम किए, इसीलिए लोग उन्हें विकास का मसीहा मानते थे। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि अपने पुनीत विचारों एवं जन कल्याणकारी कार्यों के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे। आज ही दिन माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में विमान दुर्घटना में हुआ था।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुनील दुबे, रविन्द्र नरवरिया, जिलामंत्री डॉ. तरुण शर्मा, मण्डल अध्यक्ष टीपू भदौरिया एवं अमित जैन, मण्डल महामंत्री राजीव उपाध्याय, मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी एवं मनोज जैन, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, मण्डल मंत्री श्यामकिशोर दीक्षित, मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा, नरसिंह ताम्रकार, राकेश जैन, पवन जैन, मयंक जैन, अनिल जैन, रायसिंह भदौरिया, पंकज जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।