जैन समाज ने मेहगांव में निकाला भगवान पाश्र्वनाथ का चल समारोह

भिण्ड, 30 सितम्बर। क्षमा वाणी पर्व पर मेहगांव में जैन समाज द्वारा 23वे तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का चल समारोह (जलेब) हर्षोल्लास के साथ निकला गया। जिसका नगर में जगह जगह स्वागत हुआ।
मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार टिल्लू जैन ने बताया कि हर वर्ष जैन समाज भगवान पाश्र्वनाथ का जलेब चल समारोह धूमधाम से निकालते हैं। जो बड़े जैन मन्दिर से चल कर नगर के समस्त जैन मन्दिरों से गोरमी रोड मन्दिर होते हुए पुन: बड़े जैन मन्दिर पर समापन हुआ। बाहर से आए अथितियों एवं समस्त समाज का भण्डारा प्रसादी बड़े मन्दिर पर किया जाएगा। चल समारोह में मन्दिर कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार टिल्लू जैन, कमल जैन, राजकुमार जैन, सागर चंद जैन, विमल कुमार जैन, चन्द्रसेन जैन, सनत कुमार जैन, बल्लू जैन, अजय जैन, प्रमोद जैन सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए।