पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि मनाई

भिण्ड, 30 सितम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विकास पुरुष कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि पर मेहगांव के समाजसेवी एवं युवा कार्यकर्ताओं ने माधवराव सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई।
इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता मनीष शिवहरे ने लोगों को महाराज के जीवन वृतांत से अवगत कराते हुए बताया कि माधवराव सिंधिया अपने कार्यकर्ताओं की सदैव चिंता करते थे, गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले महाराज ने हमेशा गरीबों की मदद की। वे जनता के दिलों में राज करने वाले नेता थे, आज वो हम सब के बीच नही हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा साथ रहेंगी। कार्यक्रम में आयुष मुदगल, अंकित ओझा, आदित्य बघेल, नीलेश गुप्ता, विष्णु मुदगल एवं शिवम पण्डित उपस्थित रहे।