वृद्धजन दिवस पर 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान आज

भिण्ड, 30 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर पर जिले के ऐसे मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है उनको सम्मानित किए जाने हेतु कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन अथवा शाला भवन में आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समिति में बीएलओ ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक पंचायत सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक रहेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद स्वीप की गतिविधियों जैसे निर्वाचन एवं मतदाता जागरुकता से संबंधित मतदाता सूची का वाचन, गीत-गायन, नाटक, वाद-विवाद, स्लोगन, पोस्टर निर्माण तथा निबंध लेखन प्रतियागिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे। 80 से 100 साल के बीच भिण्ड जिले में 18 हजार 49 मतदाता हैं, जबकि 91 मतदाता शतायु हैं। इसके साथ ही जिले में 10 हजार 662 दिव्यांग मतदाता हैं।