प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर भिण्ड में स्वच्छता अभियान आज

जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत ऊमरी में, एक घण्टा स्वच्छता के लिए चलेगा श्रमदान अभियान

भिण्ड, 30 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिनके आह्वान पर जिले में भी स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत एक अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिए जाने हेतु सभी ग्रामों/ जनपदों/ जिलों में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी एवं अन्य गणमान्य भी मैदानी स्तर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान में शामिल होंगे।
जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से एक साथ एक घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण को सूचित कर कहा है कि उक्त कार्यक्रम जिले के समस्त ग्राम/ ग्राम पंचायतों में ठीक 10 बजे से 11 बजे के मध्य आयोजित होगा एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत ऊमरी जनपद पंचायत भिण्ड में रखा गया है।
कलेक्टर ने उक्त अभियान के जिले में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु मैदानी अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए हैं। उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नोडल अधिकारी जनपद पंचायत, एडीईओ/ पीसीओ, सहायक यंत्री/ उपयंत्री, सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भली भांति करना सुनिश्चित करें।