भाजपा विधानसभा संचालन समिति की बैठकें आज

पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवंशी एवं जैन बैठकों में होंगे शामिल

भिण्ड, 30 सितम्बर। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले की पांचों विधानसभा में कार्यकर्ताओं में उत्साह जागृत करने एवं बूथ सशक्तिकरण के लिए भाजपा जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक अक्टूबर को बैठक के आयोजित की जाएगी। जिसमें गुना जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन एवं पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि एक अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद की संयुक्त बैठक दोपहर तीन बजे, भिण्ड अटेर की संयुक्त बैठक एक बजे, विधानसभा क्षेत्र लहर की बैठक शाम पांच बजे भाजपा विधानसभा संचालन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। पार्टी जिला अध्यक्ष नरवरिया ने पांचवा विधानसभा संचालन समिति के पदाधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने विधानसभा की निर्धारित समय में आयोजित बैठकों में शामिल होकर आगामी कार्य योजना पर चर्चा में आवश्यक रूप से भाग लें।