मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं

स्वीप गतिविधि अंर्तगत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई

भिण्ड, 29 सितम्बर। एआईसी के कार्यक्रम मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का आयोजन परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय में किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने एआईसी के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के कर्मचारी तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। इसके साथ ही शर्मा ने स्वीप गतिविधि अंर्तगत उपस्थित सभी किसानों को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में अपने मत का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील की गई।