भिण्ड, 28 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर की अध्यक्षता में जिले के पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सबसे पहले एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया गया, उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं पात्र हितग्राहियों तक इसकी सूचना पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, उसमें पत्रकारों की क्या भूमिका पर चर्चा की गई।
जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर ने बताया कि पेड न्यूज से लेकर व्हाट्सएप ग्रुपों पर किसी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने से किसी की भावना आहत होती है या दो समुदायों के बीच नफरत पैदा होती है तो आपके विरुद्ध सायबर क्राइम की कार्रवाई की जा सकती है। बिना तथ्यों के गलत मैसेज शेयर व कॉपी पेस्ट न करें अन्यथा आप स्वयं जिम्मेदार होंगे, इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखना है, साथ ही पत्रकारों द्वारा पत्रकार भवन के लिए जमीन का चिन्हांकन कर प्रस्ताव शासन को भेजने, निर्वाचन संबंधी एवं अन्य विभागीय जानकारियों की समय पर उपलब्धता के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने, जिला कलेक्टर के व्यस्त रहने के दौरान आवश्यकता पडने पर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर आधिकारिक वर्जन दिलाने की व्यवस्था बनाने, साथ ही मप्र शासन द्वारा जारी किए जाने वाला अधिमान्य कार्ड बनवाने की संपूर्ण जानकारी दी गई।
पत्रकारों ने अधिमान्य पत्रकारों को श्रृद्धानिधि जो मप्र सरकार द्वारा दी जाती है उसकी उम्र 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष की जाए तथा अधिमान्य कार्ड रिन्यूवल दो वर्ष से अधिक कम से कम पांच वर्ष तक उसका समय किया जाए एवं बीमा एक वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष तक के लिए किए जाने की मांग रखी। जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर ने सभी कठिनाइयों के यथासंभव निराकरण के लिए व्यवस्था बनाने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी संजीव जैन, पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग से प्रबल श्रीवास्तव, जिले के पत्रकार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।