वार्ड 13 में नवीन नाले का नप अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

भिण्ड, 28 सितम्बर। नगर परिषद क्षेत्र मेहगांव के वार्ड क्र.13 में गुरुवार को नाला निर्माण कार्य का नप अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर ने किया।
भूमि पूजन के बाद उन्होंने बताया वार्ड क्र.13 एवं 14 में नाला निर्माण की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी। इन वार्डो में पानी भराव की समस्या से लोग परेशान थे, वार्ड वासियों की लगातार मांग पर नवीन नाला निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है, जिससे लोगों को पानी भराव से निजात मिलेगी, वर्षात के समय में लोगों के घरों में पानी भर जाता है, नाला निर्माण होने से अब यह शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
वार्ड पार्षद सनी खटीक ने बताया कि हमारे वार्ड में पानी भराव की गंभीर समस्या थी, नवीन नाला निर्माण से वार्ड बासियों को पानी निकासी से निजात मिलेगी। इस मौके पर पार्षद बल्लू पाल, रूवी-हेमंत गुर्जर, बदन सिंह राठौर, केशव सिंह राठौर, रवि करसोलिया, आलोक टीकेत एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।