भिण्ड, 07 सितम्बर। केशव स्मृति सेवा न्यास द्वारा आठ सितंबर की रात्रि आठ बजे से किशोरी पब्लिक स्कूल, डाक बंगला रोड भिण्ड में विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि 350वीं हिन्दवी स्वराज्य समारोह की श्रृंखला में आयोजित इस कवि सम्मेलन में अंचल के जाने-माने कवि अपना काव्य पाठ करेंगे, न्यास के आयोजन कर्ताओं ने उक्त कार्यक्रम में आमजन से सहभागिता करने की अपील की है।