भिण्ड, 07 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्र में खेड़ापति हनुमान मन्दिर के पास रहने वाली आठ वर्षीय बालिका को सोते समय सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास रहने वाले केरीलाल धानुक की आठ वर्षीय पुत्री नीतू उर्फ रितु बुधवार-गुरुवार की रात में अपने घर में पलंग पर सो रही थी, तभी अचानक कहीं से सांप ने आकर उसके गले में काट लिया। नीतू को घायल अवस्था में परिवारीजन रात में झाड़-फूंक करवाते रहे, जब शाम को मेहगांव हॉस्पिटल लेकर गए तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।