कुएं में गिरने से बृद्ध की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 07 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मूरतपुरा में एक बृद्ध की कुए में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र चोबेलाल शर्मा उम्र 48 साल निवासी ग्राम मूरतपुरा ने बुधवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसके रिश्तेदार बासुदेव पुत्र सरनाम शर्मा उम्र 65 साल निवासी ग्राम सन्नपुरा, जिला आगरा उप्र का शव गांव के कुए में पडा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कुए से निकलवाकर पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।