गुमशुदा युवक का शव क्वारी नदी में मिला, मर्ग कायम

भिण्ड, 07 सितम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुल्हागन से गुम हुए नवयुवक का शव छोटी डिडी जामपुरा मौजा स्थित क्वारी नदी में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हफीज पुत्र रशीद खान उम्र 53 साल निवासी ग्राम दुल्हागन कुछ दिन पहले फूफ थाने में सूचना दी थी कि उसका पुत्र फरमान खान उम्र साढे 18 साल बिना बताए घर से कहीं चला गया है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की, किंत मंगलवार की देर शाम को उसका शव छोटी डिडी जामपुरा मौजा स्थित क्वारी नदी के घाट पर मिला है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।