भिण्ड, 07 सितम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ोखरी में एक विवाहिता की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महादेव पुत्र सुरेन्द्र शाक्य निवासी ग्राम बड़ोखरी ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार की दोपहर में उसकी पत्नी वर्षा शाक्य घर के काम कर रही थी, तभी कूलर के संपर्क में आ जाने से करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।