किराये के मकान में रह रहे युवक की छत से गिरने से हुई मौत

भिण्ड, 31 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत स्वतंत्र नगर भिण्ड में किराए से रह रहा युवक मकान की छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र पुत्र सुखवीर बघेल उम्र 16 साल निवासी देवी अहिल्याबाई की मूर्ती के पास वार्ड क्र.35 स्वतंत्र नगर भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि मुंशी उर्फ मुनेश पुत्र श्रीराम बघेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम काछुई पोस्ट सांकरी थाना फूफ मोहल्ले में रहने वाले मेघसिंह बघेल के मकान में किराये से रह रहा था। मंगलवार-बुधवार की रात्रि में छत से गली में गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।