पकडी गई शराब की कीमत चार लाख रुपए
भिण्ड, 31 अगस्त। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने चार लाख रुपए कीमती 39 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मानपुरा में एक व्यक्ति द्वारा अंगे्रजी शराब का अवैध रूप से भण्डारण किया गया है। पुलिस बल द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान आरएस शराब की बोतल की एक पेटी जिसमें 12 बोतल 75 एमएल, अद्धी की 9 पेटी जिसमें हर पेटी मे 24 अद्धी, 375 एमएल की क्वाटर की पेटी जिसमें हर पेटी में 48 क्वार्टर तथा आरएस की 4 पेटी, एमडी की 7 पेटी हर पेटी में 12 बोतल 750 एमएल की, आग कोटी हर पेटी में 24 अद्धी 375 एमएल की, क्वार्टर की 6 पेटी हर पेटी में क्वार्टर 180 एमएल के तथा देशी शराब की 2 पेटी हर पेटी में 48 क्वार्टर 180 एमएल के जब्त किए गए। इस प्रकार कुल 39 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है। शराब जब्त के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
दबोह में तीन अलग-अलग जगहों से जब्त की अवैध शराब
दबोह पुलिस ने गश्त के दौरान तीन अलग-अलग जगहों से अवैध शराब जब्त की है। थाना पुलिस ने तीनों प्रकरण में पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बताया गया कि पुलिस को क्षेत्र के अमाहा रहकोला मंदिर पर जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक महिला सरकारी स्कूल के पास ग्राम अमाहा में एक प्लास्टिक की नीली केन मे अवैध शराब लिए कहीं जाने की फिराक में खडी है। जिस पर मुखबिर के बताए स्थान के पास पुलिस पहुंची तो देखा कि एक महिला प्लास्टिक की नीली कैन लिए खडी मिली, जो पुलिस को देखकर सकपकाकर भागने की लगी। जिस पर पुलिस उसके करीब पहुंची तो उसके पास से भट्टी की बनी शराब जैसी गंध आ रही थी एवं प्लास्टिक की केन में करीबन 40 लीटर की शराब थी। जिसकी कीमत करीबन 8000 रुपए होना बताई गई। महिला की पहचान सियारानी कंजर पत्नी राकेश कंजर उम्र निवासी कुअरपुरा कंजर डेरा दबोह के रूप में कई गई। वहीं दूसरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर कुंअरपुरा बम्बा के पास की गई। पुलिस ने बताया कि कुंअरपुरा बम्बा की पुलिया के पास एक व्यक्ति से केन में करीबन 35 लीटर कच्ची शराब जप्त की, जिसकी तकरीबन कीमत 3500 रुपए बताई गई। है। इस आरोपी की पहचान विनोद पुत्र रामदास बाल्मीकि निवासी ग्राम कुंअरपुरा के रूप में हुई। तीसरी कार्रवाई कोंच रोड बम्बा के पास की गई। जिसमें एक महिला से करीबन 40 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। जिसकी तकरीबन कीमत 4000 होना पाई गई। उक्त महिला का नाम लक्ष्मी कंजर पति धीरज कंजर निवासी कुंअरपुरा कंजर डेरा पाया गया।