वाहन में सवार आरोपियों ने कार चालक की मारपीट भी की
तीन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
भिण्ड, 31 अगस्त। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत अकोडा तिराहे के पास ऊमरी में चार पहिया वाहन ने एक गाय के बछडे एवं फरियादी की कार में टक्कर मार दी। जिससे बछडा व फरियादी की भांजी घायल हो गए। जब फरियादी ने वाहन में सवार आरोपियों से कहा कि देख कर वाहन नहीं चलाते तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 279, 337, 323, 294, 506, 429, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजकिशोर पुत्र रमेश तोमर उम्र 44 साल निवासी आदित्यपुरम ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात्रि में वह अपनी भांजी के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी अकोडा तिराहे के पास ऊमरी में चार पहिया वाहन क्र. एम.पी.07 जे.डी.6591 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले गाय के बछडे में टक्कर मारी, उसके बाद फरियादी की कार में टक्कर मार दी। जिससे गाय का बछडा व फरियादी की भांजी घायल हो गए। जब फरियादी ने वाहन में सवार लोगों से कहा कि देखकर वाहन नहीं चलाते, तो वाहन में सवार आरोपीगण रविकांत जोशी निवासी जोशी नगर भिण्ड, गोलू यादव निवासी अकोडा एवं रोली यादव गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।