आज मेहगांव में बांधी जाएगी दुनियां की सबसे बडी राखी

गिनीज ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होगा भिण्ड जिले का नाम
विश्व की पांच बडी रिकॉर्ड एजेंसियों के अधिकारी पहुंचेंगे मेहगांव

भिण्ड, 30 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भिण्ड जिले के मेहगांव नगर में विश्व की सबसे बडी राखी बनाई जा रही है। यह राखी एक हजार फीट लम्बी एवं इसका व्यास 25 फीट का होगा। जो गिनीज सहित पांच वल्र्ड रिकार्ड बुक एजेंसियों में दर्ज होगी। इस विश्व रिकार्ड के माध्यम से भिण्ड जिले को पूरे विश्व में नई पहचान मिलेगी। यह बात भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ मप्र के प्रदेश सह संयोजक अशोक भारद्वाज ने अपने अपने ग्वालियर रोड मेहगांव स्थित निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि भाई-बहन के अनुपम पावन प्रेम की प्रतीक राखी (रक्षा सूत्र) के माध्यम से भिण्ड को पूरे विश्व में पहचान मिलेगी। इस हेतु 31 अगस्त को दोपहर 11 बजे दो बजे तक हमारे निवास पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें दंदरौआ धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चंबल क्षेत्र के भिण्ड जिले में हो रहे इस अनूठे आयोजन से भाई-बहन के मधुर रिश्ते की मजबूत झोर विश्व में परचम लहराने के संकल्प का नतीजा गिनीज बुक रिकार्ड में दर्ज होगा। इस अदभुत एक हजार फीट लंबी रखी के बीच का गोला 25 फीट का रहेगा। राखी के अलग-बगल की डोर 500-500 फीट रहेगी। इस विशाल राखी को बांधने में हजारों लाडली बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें भाई अशोक भारद्वाज की तरफ से तोहफे के रूप में पारंपरिक साडी भेंट की जाएगी। इस भव्य राखी को तैयार करने के लिए दिल्ली एवं ग्वालियर से कारीगर बुलाए गए हैं, जो लकडी, थर्माकॉल, कपडा, ऊन, धागा, साडी आदि को मिलाकर सुंदर अनुपम राखी बनाने में जुटे हैं, जो 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगी।

जब अशोक भारद्वाज से पूछा गया कि यह रिकार्ड बनाने का खयाल कैसे आया, उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी लम्बे समय से कुछ नया करने का विचार किया जा रहा था, और सभी इसी खोज में जुट गए। और गूगल पर सर्च करने पर पता चला कि भी तक विश्व रिकार्ड में दो राखियां दर्ज हैं। जिसमें सबसे बडी राखी 800 फीट की है। बस तभी से हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी और गूगल के माध्यम से वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज करने बाली बुकों के नंबर व पते निकाले और उनके प्रमुखों से संपर्क कर हमने अपना प्लान बताया, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इस अलवेले कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के जज ऋषिनाथ, वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड के जज हिमांशु तिवारी, ऐशिया बुक ऑफ रिकार्ड एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के जज भानुप्रताप सिंह व नवनीत सिंह, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड से दिनेश जी के प्रतिनिध जज के रूप में शामिल होंगे। 31 अगस्त को मेजरमेंट और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसी दिन इसे विश्व की सबसे बडी रखी घोषित कर सर्टिफिकेट दिया जाएगा, इसके बाद इस राखी को एक विशाल प्रदर्शनी के रूप में जन्माष्टमी तक रखा जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि आप मेहगांव विधानसभा के लिए चुनाव में भाजपा से दाबेदारी पेश कर रहें, तो उनका कहना था कि लोकतंत्र में हर कार्यकर्ता को दाबेदारी पेश करने का अधिकार है। किंतु पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है। जब उनसे पूछा गया कि मप्र की भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना चलाई है और अशोक भारद्वाज क्या करने जा रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया कि हम वल्र्ड रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर कटारे, महेश श्रोती, पूर्व नप अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, विनोद दीक्षित एडवोकेट मौजूद थे।