आज सुबह तक बांधी जाएंगी राखियां, शाम को होगा भुजरिया मिलन
भिण्ड, 30 अगस्त। भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया होने के चलते बुधवार की रात्रि नौ बजे के बाद त्योहार की शुरुआत हुई। भद्राकाल समाप्त होने के बाद बहिनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधी। वहीं 31 अगस्त की सुबह सात बजकर पांच मिनिट तक राखियां बांधी जाएंगी।
बुधवार को श्रावण की पूर्णिमा के रोज जिलेभर में हर्ष और सौहार्द के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उनकी कलाई पर राखी बांधी और भाईयों ने उन्हें उपहार देते हुए रक्षा का वचन दिया। यहां बता दें कि मुहूर्त के अनुसार बुधवार की देर शाम के बाद रखी बांधने का सिलसिला चला।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई मानते हुए उनकी कलाई पर पहली बार राखी बांधी थी, तभी से रक्षा बंधन त्योहार मनाने की परंपरा निभाई जाती है। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान के शुभ संयोग में मनाया गया। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधी और उनकी लंबी आयु की कामना की। इस बार भद्रा काल के चलते यह त्योहार पूर्णिमा को दिन की बजाय रात्रि में अगली सुबह तक मनाया गया।
प्रजापति समाज का भुजरियां मिलन समारोह आज
आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति जिला भिण्ड के तत्वावधान में समाज का भुजरियां मिलन समारोह एवं समीक्षा बैठक का आयोजन 31 अगस्त गुरुवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति, सचिव मुकेश प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति शिक्षक ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर के धनीराम की बगिया राजहोली स्थित गणेश बाटिका में गुरुवार को दोपहर दो बजे से प्रजापति समाज के भुजरियां मिलन समारोह एवं समीक्षा बैठक के दौरान अभी हाल ही में सम्पन्न हुए मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान और 1008 सिद्धगुरू काशीबाबा के भण्डारे की समीक्षा की जाएगी तथा आय और व्यय का ब्योरा समाज के बीच रखा जाएगा। इस मौके पर उक्त आयोजनों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिनह देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के बंधु एक-दूसरे को भुजरियां भेंटकर एक होने का संकल्प लेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष वर्षा बाल्मीक एवं वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष आमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी मौजूद रहेंगे।