प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर : कटारे
भिण्ड, 27 अगस्त। अटेर विधानसभा का युवा कांग्रेस और विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन ग्वालियर रोड स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन दबोहा में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सह प्रभारी श्रीकृष्ण हरि एवं वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पवन उपस्थित रहे।
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव श्रीकृष्ण हरि ने कहा कि मप्र में शिवराज सरकार के कुशासन से 15 साल बाद जनता ने 2018 में मुक्ति दिलाई थी और इसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व में मप्र सफलता के नित नए आयाम लिखने जा रहा था। लेकिन भाजपा ने खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या कर फिर से सत्ता हथिया ली, जिससे नित नए घोटाले कर युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के 15 महीनों की जनकल्याणकारी कार्यों और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को एकजुट होकर जनता के बीच बताएं और युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाली भाजपा सरकार को उखाड फैंकें।
अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही न सिर्फ व्यापम जैसे घोटाले पर नकेल कसेगी, बल्कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले जाएंगे। कांग्रेस सरकार वचनपत्र के मुताबिक हमारी सभी बहिनों को नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए महीने के साथ साथ मंहगाई को काबू में करने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेण्डर देने का कार्य करेगी। सभी युवाओं को इन बातों को जन-जन तक पहुंचाना है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना है। आज के दौर में युवा से अच्छा संदेशवाहक और कोई नहीं है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पवन वशिष्ठ ने कहा कि युवक कांग्रेस एक ऐसा संगठन है जिसमें लोकतांत्रिक पद्घति से चुनाव जीतकर सभी पदाधिकारी बन रहे हैं और युवाओं को राजनीति में स्थान दे रही है। इसलिए आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में युवा पूरी ताकत के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार देशलहरा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपू दुबे, कुलदीप शर्मा, अशोक भदौरिया, विधानसभा अध्यक्ष मोहित तोमर, राहुल ढमोले, पार्षद सुनील कांकर, मनीष पुरोहित, पार्षद स्वदेश कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष आदित्य पुरोहित पुरखा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकडों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।