पाठ्यक्रम सतत विकास के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग करेगा : दीपक सिंह

पाठ्यक्रम का उद्देश्य समाज में सक्षम नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित समूह तैयार करना है : शर्मा
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की पुस्तकें वितरित

भिण्ड, 27 अगस्त। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव के माध्यम से शा. महाविद्यालय मेहगांव में महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क तथा मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी दीपक सिंह तोमर, मुख्य वक्ता समाजसेवी हरिश्चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, एडवोकेट रामनिवास सिंह भदौरिया एवं विशंभर दयाल दंतरे उपस्थित रहे।
एसडीओपी दीपक सिंह तोमर ने कहा कि पुस्तक के प्रथम पृष्ठ पर सतत विकास लक्ष्यों के लिए निर्धारित 17 बिन्दु अंकित हैं, जो हमारे देश के विकास का गोल हैं। समाजसेवा का यह पाठ्यक्रम समाज में सकारात्मक भावना से कार्य करने के लिए पारंगत करेगा। जिससे अंतिम पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। इसके लिए हम सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
मुख्य वक्ता समाजसेवी हरिश्चन्द्र शर्मा ने कहा कि यह पाठ्यक्रम युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का गुर सिखा है, जहां संस्कार एवं संस्कृति होती है, वहीं आदर्श स्थापित होते हैं। यह पाठ्यक्रम जन सहभागिता आधारित विकास कार्य को सुनिश्चित करने के लिए क्षमतावान नेतृत्व कर्ताओं को तैयार करने का कार्य कर रहा है। किसी भी कार्य की सफलता के लिए योजनाओं के उद्देश्यों को समझना आवश्यक है।
प्रारंभ में ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने मप्र जन अभियान परिषद की अवधारणा, उद्देश्य, पाठ्यक्रम के लक्ष्य ओर फील्डवर्क प्रोग्राम के अंतर्गत असाइनमेंट, विद्यार्थी लर्निंग एप तथा एम आई एस पोर्टल पर छात्रों और परामर्शदाताओं द्वारा किए जाने वाले कार्य और कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, एडवोकेट रामनिवास सिंह भदौरिया ने भी मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर मेंटर्स जितेन्द्र कौरव, कृष्णा बंसल, रानी शर्मा, स्वदेश मिश्रा, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि अनिल शर्मा, मुकेश कर्ण, श्यामसुंदर त्यागी आदि उपस्थित रहे।