नाथूराम चुरारिया ने समर्थकों के साथ शॉल-श्रीफल भेंट कर किया स्वागत
भिण्ड, 27 अगस्त। मप्र विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक हिना कांवरे का मेहगांव आगमन पर ग्वालियर रोड से लेकर मुरैना तिराहा, भिण्ड तिराहा, गांधी रोड, हाट बाजार, मौ रोड पर जगह-जगह कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वे अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान लहार विधानसभा क्षेत्र में कुशवाह समाज के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पधारी थीं।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांबरे लहार विधानसभा में कार्यक्रम हेतु ग्वालियर से वाया मेहगांव होते हुए लहार प्रस्थान के समय जिले की सीमा मालनपुर से स्वागत समारोह की शुरुआत हुई। जिसमें जगह-जगह पर स्वागत समारोह के तहत मेहगांव प्रवेश के समय ग्वालियर रोड पर बिजली घर के सामने जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने कार्यकर्ताओं के साथ हिना कांबरे का शॉल-श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही कस्वे में जगह-जगह स्वागत समारोह में ब्रजकिशोर मुदगल कल्लू ठेकेदार, प्रमोद चौधरी धनु, अमित दांतरे, जबर सिंह कुशवाह, महेश्वरी जाटव, नरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र राजौरिया, जबर सिंह कुशवाह, गिर्राज राजौरिया, राकेश बघेल, आशीष शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।