रक्षा बंधन पर 250 रुपए खाते में आने से हुआ सम्मान और गर्व का अहसास

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के जनपद मेहगांव के ग्राम बघौरा निवासी संगीता जादौन आज बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु चलाई गई लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाएगी और हमारे जीवन निर्वाह में मददगार साबित होगी।
उन्होंने बताया कि आज हमारे प्यारे भैया मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर हम बहनों को उपहार स्वरूप योजना से मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर सभी बहनों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। इस उपहार के लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज भैया को हृदय से धन्यवाद देती हूं।