राज्य शिक्षा केन्द्र के अधिकारी ने बच्चों को किए पौधे वितरित

शिवाजी पब्लिक स्कूल मालनपुर में किया पौधारोपण

भिण्ड, 26 अगस्त। शिवाजी पब्लिक मालनपुर स्कूल के संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू की देख-रेख में स्टाफ के प्रयासों से स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल सचिव डॉ. आशीष भारती व रविन्द्र सिंह तोमर डीपीसी ग्वालियर ने कहा कि ऐसे समय में बढ रहे प्रदूषण के कारण मनुष्य कई बीमारियों की गिरफ्त में आ रहा है, जिस कारण मनुष्य की आयु कम होती जा रही है, यह सब हमारे पुलीत हो रहे वातावरण के कारण ही हो रहा है।
आशीष भारती ने बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने की लिए प्रेरित किया और स्कूल में सभी बच्चों को बेलपत्र व अन्य प्रकार के पौधे करीब 1100 पौधे वितरण किए। उन्होंने कहा कि हमारे घरों या घरों के आस-पास जहां भी पौधे लगाने की जगह है वहीं पौधे लगाकर उसकी संभाल कर हम अच्छा वातावरण बना सकते हैं, वहीं आने वाली पीढी को शुद्ध वातावरण प्रदान कर सकेंगे। इस मौके पर शिवाजी पब्लिक स्कूल एवं बंटू ढाबा के संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू व समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।