बाईक अनियंत्रित होने से महिला घायल

डायल 100 वाहन ने उपचार हेतु मौ अस्पताल में कराया भर्ती

भिण्ड, 26 अगस्त। जिले के मौ थाना क्षेत्रांतर्गत सलमपुरा में मोटर साइकिल से गिरकर एक प्रौढ महिला घायल हो गई। जिसे डायल-112/100 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु मौ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में शनिवार को सूचना मिली कि भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्रांतर्गत सलमपुरा में मोटर साइकिल अनियंत्रित हो जाने से उससे गिर कर एक 45 वर्षीय महिला घायल हो गई है। सूचना मिलने पर मौ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ के आरक्षक महेश कुमार तथा पायलेट अरविंद सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि मवेशी के सामने आ जाने से मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर फिसल गई थी, जिससे रति पत्नी अयोध्या शिवहरे उम्र 45 साल निवासी ग्राम सलामपुरा गिरकर घायल हो गई। डायल-112/100 स्टाफ ने घायल महिला को एफआरव्ही वाहन से ले जाकर मौ अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।