थाना प्रभारी ने लगाई पाठशाला, बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली से कराया अवगत

भिण्ड, 26 अगस्त। ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी संजीव पाठक तथा एसडीओपी मुख्यालय पूनम थापा के निर्देशन में शासकीय विद्यालय ऊमरी में बच्चों के साथ संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को घायलों की मदद करने हेतु एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर तथा महिला हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया। साइबर जागरूकता के संबंध में बच्चों से संवाद किया, जिसमें साइबर फ्रॉड, वर्तमान में साइबर फ्रॉड के तरीकों, हैकिंग, फिसकिंग के संबंध में बच्चों को अवगत कराया। मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की जानकारी देकर परिजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर गाडी चलाने के प्रेरित करने हेतु बच्चों से की अपील की। संवाद के दौरान प्रधान अध्यापक जितेन्द्र तोमर, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, कुलसुमन, आरक्षक परशुराम रावत, संतोष जाट उपस्थित रहे।