नाली में फंसे गौवंश को सुरक्षित निकाल कर भिजवाया गौशाला

भिण्ड, 24 अगस्त। मालनपुर क्षेत्र में कैडबरी फैक्ट्री स्थित पताली हनुमान मन्दिर के पास नाली में फसे गौवंश को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम एवं नगर परिषद कर्मचारी ने सुरक्षित बाहर निकाल कर गौशाला में भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार थाना मालनपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम को सूचना दी गई कि एक गौ माता नाली में फंसी हुई है। सूचना मिलते राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम मौके पर पहुंचकर नगर परिषद मालनपुर को सूचित कर सफाई कर्मचारी बुलाए। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी ने देरी न करते हुए तुरंत नाले में गिरी गाय को बाहर निकाला। नगर परिषद अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार ने समस्त कर्मचारियों से कहाकि अगर रोड किनारे दुर्घटनाग्रस्त कोई भी गौ माता की सूचना मिलती है तो तुरंत उसके लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कारण गौशाला भिजवाएं। अगर ऐसा करने में कोई भी कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सक्सेस की कार्रवाई की जाएगी एवं पशु चिकित्सक को बुलाया गया। थाना मालनपुर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एवं सभी के सहयोग से नाली में फंसे गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाल कर पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार कर ग्वालियर गौशाला भिजवाया गया। इस नेक कार्य में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक रजक, थाना मालनपुर में पदस्थ एएसआई जनार्दन सिंह तोमर, आरक्षक पंकज तोमर, मनीष, पत्रकार पहलवान सिंह, नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, पशु चिकित्सक इन्द्रवीर गुर्जर एवं स्थानीय गौ रक्षक की सराहनीय भूमिका रही।