स्कूटी मिलने से आगे की पढाई आसान होगी : शालिनी

भिण्ड, 24 अगस्त। सीएम राईज स्कूल कनावर की छात्रा शालिनी भदौरिया पुत्री रामवीर सिंह ने बताया कि मैंने अपने विद्यालय से 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। मुख्यमंत्री मामा हो तो फिर पुरस्कार तो मिलना ही था पर इतना बढा सरप्राइस मिलेगा यह तो कभी सोचा भी नहीं था। मामाजी ने मुझे आज स्कूटी प्रदान की है अब मैं अपनी आगे की पढाई आसानी से कर सकूंगी। मुझे पैदल या ऑटो से आना जाना नहीं पडेगा। मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने हम सभी भांजे भांजियों के बारे में सोचा और हमें स्कूटी प्रदान कर प्रोत्साहित किया। स्कूटी मेरे माता-पिता नहीं दिला पाए वो मुख्यमंत्री मामाजी ने दिला दी।