भिण्ड, 24 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पुन: मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए पूर्वमंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा के 72वें जन्मदिन के पर मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौपाल प्रभारी, मप्र किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला ने सर्वप्रथम अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही उनके सुदीर्घ जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद स्कूली छोटे बच्चों को चॉकलेट व पठन-पाठन सामग्री वितरण की।
इस अवसर पर किसान नेता शुक्ला ने कहा कि हम वरिष्ठ नेताओं व हाईकमान को सुझाव देते हैं कि इस बार मेहगांव से 1998 से लगातार 2023 में सातवीं बार हम जैसे कई दावेदार टिकट मांगते चले आ रहे है, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना मूल्य समय दिया है, उन निष्ठावान संघर्ष करने वाले आमजन के हित में भूख हडताल एवं संगठन में कार्य करने वाले नेताओं के नाम पर विचार करने की पहल करें। अगर स्वार्थी व दूसरे दलों से आए नेताओं, धनबल, बाहुबल वालों को टिकट दिया तो पार्टी को नुकसान उठाना पड सकता है। संगठन में काम करने वाला भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हों, मगर आमजन में इसकी साफ सुथरी छवि है, जिसे जनता पसंद करें उसे अवश्य टिकट मिलना चाहिए।