राज्यपाल के नाम लहार एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 23 अगस्त। लोकतंत्र की हत्या कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर अलोकतांत्रिक तरीके से कार्य करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी लहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए लहार एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली तथा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के नेताओं के दवाब में कम कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र लहार जिला भिण्ड सहित संपूर्ण मप्र में लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाही तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों को भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कराया जा रहा है और सभी प्रशानिक अधिकारी भाजपा के नेताओं के दवाब में अनैतिक व अलोकतांत्रिक कार्य कर रहे हैं। उप्र बदलापुर विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा को भाजपा द्वारा चुनाव कार्य हेतु लहार भेजे गया। उनके द्वारा अवकाश दिन को विधानसभा क्षेत्र लहार के समस्त राजस्व, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों को विश्राम गृह पर बुलाया और बगैर अधिकार के विधायक सतीशचन्द्र मिश्रा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के समक्ष जिसमें प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार व अन्य प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे। भाजपा के पक्ष में चुनाव बावत चर्चा की जो स्पष्ट रूप से प्रजातंत्र का गला घोटना है। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। और सरकारी मशीनरी व सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे है। जबकि भाजपा द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। यद्यपि आचार सहिता प्रभावी नहीं है। लेकिन भाजपा द्वारा अपने प्रत्यासियों की सूची जारी कर घोषित प्रत्यासियों को साथ में लेकर झूठी घोषणाएं की जा रही है। जिससे लोकतंत्र प्रभावित हो रहा है। 20 अगस्त को जिस प्रकार से अलोकतांत्रिक तरीके से भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में प्रशानिक अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य के लिए कठोर कार्रवाई की जाएं। इस प्रकार के कार्य की पुर्नावृति न हो इसके लिए कार्रवाई की जाए। बरना हम कांग्रेसजन को अहिसात्मक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पडेगा। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान, उदय प्रताप सिंह राजाबाबू सेंगर, देवेन्द्र त्रिपाठी, अनुरुद्ध प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष मोंटी राजावत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।