कार्यकर्ताओं ने मनाया युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवार का जन्मदिन

भिण्ड, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी एवं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के जन्मदिन के अवसर पर निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धजनों को भोजन के पैकेट वितरित, रक्तदान एवं पौधारोपण किया।
युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि हम सब ने आज प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का जन्मदिन निराश्रित भवन पर वृद्धिजनों के बीच मनाया, आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पवार के नेतृत्व में युवामोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मयूर भदौरिया ने कहा कि युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार आज मप्र में युवाओं के आकर्षक के केन्द्र हैं, उनके नेतृत्व में युवामोर्चा ने प्रदेश में पंचायत स्तर पर कार्य किया है। इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ जिला संयोजक कौशलेन्द्र राजावत, युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, जिला आईटी प्रभारी दीपेश तोमर, मण्डल अध्यक्ष श्याम राठौर, महामंत्री संतोष भारौली एवं सत्येन्द्र कुशवाह, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, मंडल मंत्री प्रशांत सोनी, बिट्टू भदौरिया, राघव भदोरिया, आशुतोष शर्मा, अमित शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।