भिण्ड, 23 अगस्त। पूर्वमंत्री रमाशंकर चौधरी एवं सेवानिवृत्त संभागीय आयुक्त महेश चंद्र चौधरी के पिता स्व. राघवराम चौधरी कक्काजी (पूर्व विधायक) स्मृति में ग्राम खरिया आलमपुर में तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आलमपुर खिरिया सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों धर्मप्रेमी श्रृद्धालु सम्मिलित हुए। शिवलिंग निर्माण के पश्चात ही विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंगों का पूजन कराया गया और गाजे-बाजी के साथ स्थानीय सोनभद्रिका का नदी में शिवलिंगों को विसर्जित किया गया। यह धार्मिक कार्यक्रम तीन दिन चलेगा। चौधरी परिवार ने धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।